राजीव रंजन झा : महीने भर पहले उत्साह बनने लगा था, ऊपर आसमान खुलता दिखने लगा था। तभी तो निवेश मंथन के अप्रैल 2022 के अंक में राग बाजारी का शीर्षक था – अबकी बार बीस हजार! बेशक, उसमें एक शर्त लगी थी कि पहले 18,604 पर बना पिछला शिखर पार हो।
वह नहीं हुआ, और जब 18,604 ही पार नहीं हुआ, तो 20,000 कैसे आता! पर कुल मिला कर बात तो वही है, जिससे मैंने पिछले अंक में राग बाजारी का आरंभ किया था कि बाजार को आपके अनुमानों की चकरघिन्नी बनाने में महारत होती है! तो बस यूँ समझ लीजिए कि पिछले महीने मैं ऊपर 20,000 की बात कर रहा था, इस महीने फिर 14,000 की बात करने जा रहा हूँ।
मार्च महीने में ही तो मैंने राग बाजारी में यह बात रखी कि निफ्टी की अगली चाल इसे 18,000 की ओर ले जायेगी, या 14,000 की ओर। तब 4 अप्रैल को यह एक बार 18,000 के ऊपर गया भी, 18,115 तक चढ़ा। लेकिन उसके बाद कहानी फिर से बदली। अब क्या यह फिर से 14,000 के रास्ते पर है? पूरा नहीं तो थोड़ा-थोड़ा?
यदि निफ्टी 15,671 के स्तर को भी तोड़ कर नीचे जाने लगे तो यह काफी स्पष्ट हो जायेगा कि यह 7,511-18,604 की 38.2% वापसी के स्तर की ओर जा रहा है, जो 14,366 पर है। मतलब यह कि मार्च में 18,000 या 14,000 का जो सवाल मैंने रखा था, उनमें से बाजार ने पहले 18,000 को छुआ और अब लगभग 14,000 की बारी आ सकती है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 8 मई 2022)
यह मासिक पत्रिका निवेश मंथन के नियमित स्तंभ राग बाजारी में छपे लेख का संक्षिप्त रूप है। आप यह पूरा लेख निवेश मंथन के मई 2022 अंक में पढ़ सकते हैं।)
Add comment