राजकुमार जैन, कोटा: क्या आईएफसीआई (IFCI) लिया जा सकता है? सरकार द्वारा इसको 2000 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इसकी सब्सिडियरी स्टॉक होल्डिंग अच्छे रिटर्न दे रही है। इसके पास एनएसई के दो करोड़ शेयर भी हैं।
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : आईएफसीआई एक घाटे वाली कंपनी है। इसे पहले मुनाफे वाले दायरे में आना होगा। ये जो भी चीजें हो रही हैं, इससे इसमें एक माहौल तैयार किया जा रहा है। मेरे हिसाब से ये निवेश का स्टॉक नहीं बनता है। इस स्टॉक में ऐसी कोई भी बात मुझे नहीं लगती, जो निवेश के लिये प्रेरित करती हो। आपको इसमें ट्रेडिंग करनी है तो 11 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना है और पैसा बनाकर निकल जाना है।
#ifcisharelatestnews #ifcishareprice #ifcisharepricetarget #ifcisharenews #ifcisharepricetodaynews #ifcishareanalysis #ifci #ifcisharemarket #ifcisharefundamentalanalysis #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2023)