अक्सर यह माँग उठायी जाती है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, ताकि इन पर कर (टैक्स) का बोझ घटे और लोगों को ये सस्ते दाम पर मिल सकें।
अक्सर यह माँग उठायी जाती है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाये, ताकि इन पर कर (टैक्स) का बोझ घटे और लोगों को ये सस्ते दाम पर मिल सकें। शुक्रवार, 17 सितंबर 2021 को लखनऊ में जीएसटी परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव लाया भी गया, तो केरल उच्च न्यायालय के आदेश पर। लेकिन यह प्रस्ताव गिर गया। इस बारे में राजनीति बहुत होती रही है। इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि किस-किस के विरोध के चलते यह प्रस्ताव गिरा। निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा आपको बता रहे हैं उन लोगों के बारे में, जो चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल सस्ता न हो!
#CrudeOil #Petrol #Diesel #PetroleumPrices
(शेयर मंथन, 21 सितम्बर 2021)