आनंद गवली, पुणे : मैंने ओएनजीसी (Oil and Natural Gas Corporation) के शेयर 156 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। इसमें छोटी अवधि के लिए लक्ष्य और स्टॉप लॉस क्या रखें?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : इसमें 153 से 152 रुपये के दायरे में इसका सपोर्ट शुरू होगा जो 149 से 150 रुपये तक रहेगा। ये स्टॉक जब तक इस दायरे में घूम रहा है, तब तक कोई दिक्कत नहीं है। आपकी छोटी अवधि जितनी छोटी है, उसके हिसाब से आप अपना स्टॉप लॉस तय कर सकते हैं। इसमें इन स्तरों से अगर ऊपर की चाल आती है तो 180 से 190 रुपये तक का लक्ष्य रखा जा सकता है।
#ongcsharenews #ongcsharelatestnews #ongcshareanalysis #ongcshareprice #ongcsharetarget #ongcsharereview #ongcsharedividend #shomeshkumar(शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)