कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है।
भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे चीन का सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composit) 0.29% की मजबूती दिखा रहा है। जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) भी 0.47% की बढ़त बनाए हुए है। जापान में कोर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जिसमें तेल उत्पादों की कीमत शामिल है, अर्थशास्त्रियों की औसत अनुमान से भी कम 0.1% रहा है। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 0.08% की मामूली कमजोरी है। वहीं ताइवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.30% नीचे चल रहा है। हांग कांग और सिंगापुर के बाजार आज गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेंगे। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)
Add comment