सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ हुयी। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 25626.75 अंक की तुलना में आज 206.41 अंक चढ़ कर 25833.16 पर खुला।
शुरुआती कारोबार करीब एक घंटे बाद 10.29 बजे सेंसेक्स 115.03 अंक (0.45%) की बढ़त के साथ 25,741.78 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 34.90 अंक (1.57%) की मजबूती के साथ 7,885.35 पर चल रहा है।
शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.79% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.74% की तेजी दिखा रहा है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 0.37% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अच्छे तिमाही नतीजों के बाद इन्फोसिस में 6.39%, ल्युपिन में 1.77%, सिप्ला में 1.54%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.01%, भारती एयरटेल में 0.77% और एशियन पेंट्स में 2.17% की बढ़त है। वहीं ओएनजीसी में 2.49%, एसबीआई में 2.01%, टीसीएस में 1.96%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.70%, गेल में 0.88% और डॉ.रेड्डीज में 0.81% की गिरावट है । निफ्टी 50 के 28 शेयर हरे निशान पर चल रहे है और 21 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2016)
Add comment