वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजार में आये बेहतर घर के बिक्री आंकड़ें और बेहतर मॉनसून के पूर्वानूमान ने भी बाजार को गति दी। बाजार एक मार्च के बाद आज दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 575.70 अंक (2.28%) की शानदार बढ़त के साथ 25,881.17 अंक पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 25,897.87 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 25,430.59 अंक का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 186.05 अंक (2.40%) की तेजी के साथ 7,934.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,941.20 अंक तक ऊपर गया दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,809.30 अंक का रहा था। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। आज इंडिया वीआईएक्स सूंचकांक 4.32% की गिरावट के साथ 15.5200 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं यूरोपीयन बाजार 4 हफ्ते के उच्च स्तर पर चल रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में हरियाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.97% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.94% की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 0.87% और निफ्टी स्मॉल 100 0.93% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 4.48%, बीएचईएल में 4.34%, एलटी में 4.02%, बजाज ऑटो में 3.96%, मारुति में 3.47% और एसबीआई में 3.30% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में सिर्फ सिप्ला 4.97% की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 के शेयरों में 50 शेयर हरे निशान पर रहे और केवल 1 शेयर आज लाल निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 मई 2016)
Add comment