दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 54.14 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 26,812.78 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,925.64 अंक का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,754.60 अंक का था। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 18.60 रुपये या 0.23% की कमजोरी के साथ 8,219.90 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,257.25 अंक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,202.15 अंक तक फिसला। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत और रुपये में आयी कमजोरी से बाजार में दबाव बढ़ा। बाजार में ब्रिटेन में गुरुवार को होने जनमत संग्रह को लेकर भी चिंता है। इसके साथ ही निवेशकों में अमेरिकी कांग्रेस में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन की घोषणा को लेकर भी चिंता। आज के कारोबार में पावर, बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर ऑटो, ऑयल और गैस, कंज्यूमर ड्यूरेब्ल्स और उर्जा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.46% की गिरावट के साथ 17.2600 पर बंद हुआ।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.12% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.36% की मजबूती आयी। निफ्टी मिड 100 0.29% और निफ्टी स्मॉल 100 0.36% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी में 1.68%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.92%,टाटा मोटर्स में 0.70%, विप्रो में 0.59%, एचडीएफसी में 0.38% और बजाज ऑटो में 0.23% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 1.72%, एनटीपीसी में 1.43%, ऐक्सिस बैंक में 1.37%, एशियन पेंट्स में 1.10%, हिंदुस्तार यूनिलीवर में 0.88% और एसबीआई में 0.88% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 37 शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए और 14 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 21 जून 2016)
Add comment