कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
पूरे सप्ताह जारी गिरावट को खत्म करते हुए बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 363.98 अंक या 1.31% की बढ़त के साथ 28,078.35 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में यह 28,110.37 अंक तक चढ़ा जबकि इसका दिन का निचला स्तर 27,795.74 का रहा था। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 132.05 या 1.54% चढ़ कर 8,683.15 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,689.40 का रहा था। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,590.15 का था। आज निफ्टी अपने 15 महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बैंकिग, ऑटो, मेटल, औद्योगिक, पावर और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों में आयी तेजी से बाजार को सहारा मिला। दूसरी ओर आईटी और टेलीकॉम क्षेत्र के शेयरों पर दबाव रहा। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 5.20% गिर कर 14.3525 पर बंद हुआ।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.69% और बीएसई स्मॉल कैप 1.47% ऊपर बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 1.59% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.55% की बढ़त आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 5.02%, बजाज ऑटो में 4.38%, एक्सिस बैंक 3.62%, टाटा मोटर्स में 3.21%, एसबीआई में 3.21% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.16% की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सन फार्मा में 0.79%, पावर ग्रिड में 0.67%, विप्रो में 0.65%, भारती एयरटेल में 0.56%, इन्फोसिस में 0.44% और आईटीसी में 0.20% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि सिर्फ 9 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment