मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
जैसा की उम्मीद की जा रही थी आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके कारण बाजार पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 97.41 अंक या 0.35% गिर कर 28,085.16 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 28,289.96 अंक और दिन का निचला स्तर 27,956.77 अंक का रहा। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 33.10 अंक या 0.38% की कमजोरी के साथ 8,678.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,728.35 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8,638.20 तक फिसला। आज ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स में 330 अंको की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी 90 अंक टूटा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.34% की गिरावट के साथ 14.5375 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में बिकवाली दिखी। वहीं सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयर बढ़ कर बंद हुए। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18935 के आसपास बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.75 फीसदी की तेजी आई है। वहीं अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ जबकि यूरोपीय बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है।
छोटे-मंझोले सूचकांक भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.35% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.45% की गिरावट आयी। निफ्टी मिड 100 में 0.20% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.83% की कमजोरी दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज कोल इंडिया में 1.48%, ओएनजीसी में 1.33%, एसबीआई में 0.67%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.50%, ऐक्सिस बैंक में 0.50% और इन्फोसिस में 0.25% की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों में बेहतर तिमाही नतीजों के बाद भी ल्युपिन में 5.03%, एचडीएफसी में 1.81%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.43%, पावरग्रिड में 1.35%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.13% और टाटा स्टील में 1.08% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर आज लाल निशान और 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment