बीएसई में रेलवे कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
सरकार ने राजकीय रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 24,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है। इस खबर के बाद से ही बीएसई में दोपहर करीब 3.05 बजे टीटागढ़ वैगन्स के शेयर में 3.85 रुपये या 3.53% की बढ़त के साथ 112.85 रुपये पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह शेयर 115.90 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 109.60 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 1,257.69 करोड़ रुपये है। कालिंदी रेल निर्माण के शेयर 2.50 रुपये या 2.21% की तेजी के साथ 115.50 रुपये पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह शेयर 118.30 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 114 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 186.56 करोड़ रुपये है। टेक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग के शेयर 0.65 रुपये या 0.60% की मजबूती के साथ 108.60 रुपये पर चल रहा है। कारोबार के दौरान यह सेयर 112.95 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 108.85 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 2270.56 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2016)
Add comment