मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 440.35 अंक या 1.58% ऊछल कर 28,343.01 पर समाप्त हुआ। सेंसेक्स आज 13 महीनों के उच्च स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,478.02 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,010.66 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी (Nifty 50) भी 136.90 या 1.59% चढ़ कर 8,744.35 अंक पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,750.60 अंक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,642.25 का रहा। अप्रैल 2015 के बाद निफ्टी आज अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। आज बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली खासकर आईटी, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, उर्जा,मेटल, ऑयल ऐंड गैस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर सिर्फ टेलीकॉम शेयर ही लाल निशान पर रहे। बैंक निफ्टी भी 52-हफ्ते की उच्च स्तर पर समाप्त हुआ। इंडियावीआईएक्स सूचकांक 1.10% नीचे 13.02 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें को एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ जबकि यूरोपीय बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.80% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.02% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.93% और निफ्टी स्मॉल 100 1.24% ऊपर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आज एशियन पेंट्स में 3.20%, बजाज ऑटो में 3.09%, मारुति में 2.83%, गेल में 2.69%, एचडीएफसी में 2.35% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.30% की मजबूती दिखी। दूसरी ओर सिर्फ भारती एयरटेल 2.82% की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी के 51 शेयरों में से 47 शेयर हरे और 4 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)
Add comment