गुरुवार को तीन दिन कारोबारी सत्र की तेजी को समाप्त करते हुए लाल निशान पर बंद हुआ।
अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था पिछले 15 महीनों में उम्मीद से भी कम 7.1% बढ़ी है जिसका असर आज बाजार पर देखने को मिला । इस बीच अगस्त में भारत में विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि हुई है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 28.69 अंक या 0.10% की कमजोरी के साथ 28,423.48 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28548.85 ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 28386.61 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 11.55 अंक 0.13% की गिरावट के साथ 8,774.65 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य 8,813.25 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8759.95 अंक फिसला। आज बाजार में हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली । आज के कारोबार में संचार, रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस, उर्जा और फार्मा शेयरों में गिरावट आयी। दूसरी ओर फाइनेंस, मेटल ,बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.73% ऊपर 13.34 पर बंद हुआ।
छोटे-मंझोले शेयरों में दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.38% की और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिड 100 0.48% और निफ्टी 100 0.93% गिर कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें गेल में 2.06%, कोल इंडिया में 1.32%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.24%, ल्युपिन में 1.21%, टाटा मोटर्स में 1.15% और एचडीएफसी में 1.12% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों भारती एयरटेल 6.37%, रिलायंस में 2.73%, अदाणी पोर्ट्स में 1.43%, विप्रो में 1.39%, एचडीएफसी बैंक में 0.81% और सन फार्मा में 0.55% की कमजोरी रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर और 24 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 सितंबर 2016)
Add comment