पिछले दो कारोबारी सत्रों की तेजी को खत्म करते हुए बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
हालांकि बाजार की शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 29,000 के पार निकल गया था, लेकिन बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हुआ। खासकर आखिरी घंटे में ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव बढ़ा, लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 8900 के ऊपर रहने में कामयाब रहा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 51.66 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ 28,926.36 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य यह 29,067.84 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 28,911.31 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 25.05 अंक या 0.28% की कमजोरी के साथ 8,917.95 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,968.70 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,913.35 अंक तक फिसला। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत, मुनाफावसूली ने बाजार पर दबाव बढ़ाने का काम किया। आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस. आईटी, फाइनेंस, और टेक शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, मेटल, रियल्टी, पावर, औद्यौगिक, फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 3.09% चढ़ कर 13.1450 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिले-जुले बंद हुए जबकि यूरोपीय बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सुबह की बढ़त को खत्म करते हुए डॉलर के मुकाबले रुपये में 14 पैसे की गिरावट है।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.11% टूट कर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.18% और निफ्टी स्मॉल 100 0.77% ऊपर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एसबीआई में 2.74%, ओएनजीसी में 2.51%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.09%, टाटा स्टील में 1.06%, इन्फोसिस में 0.95% और सिप्ला में 0.75% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स में 1.92%, एचडीएफसी में 1.87%, ऐक्सिस बैंक में 1.72%, एनटीपीसी में 1.50%, टीसीएस में 1.49% और गेल में 1.47% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि 20 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)
Add comment