मंगलवार को बढ़त के साथ खुलने के बाद अंत में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
वैश्विक बजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण कारोबार के आखिरी घंटे में कमजोरी देखने को मिली। सुबह की बढ़त को खत्म करते हुए बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 70.58 अंक या 0.25% गिर कर 28,223.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 28,432.74 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,179.34 अंक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 16.65 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 8,706.40 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,768.50 अंक का रहा जबकि नीचे की ओर 8,690.50 अंक तक फिसला। निफ्टी पिछले 9 सत्रों में आज पहली बार 8,700 के नीचे फिसला है। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स, संचार, ऑयल ऐंड गैस, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में बिकावाली से बाजार पर दबाव बढ़ा जबकि आईटी, फार्मा, रियल्टी और टेक्नोलॉजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक 2.16% गिर कर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
छोटे-मंझोले सूचंकाकों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.11% और बीएसई स्मॉलकैप 0.13% की बढ़त आयी। निफ्टी मिड 100 0.12% और निफ्टी स्मॉल 100 0.15% गिर कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 1.26%, टीसीएस में 1.24%, विप्रो में 1.17%, एशियन पेंट्स में 0.90%, सन फार्मा में 0.54% और सिप्ला में 0.54% की मजबूती दिखी। वहीं गिरने वाले शेयरों पर नज़र डाले तो अदाणी पोर्ट्स में 2.20%, भारती एयरटेल में 2.01%, एलटी में 1.99%, ओएनजीसी में 1.20%, एक्सिस बैंक में 1.19% और गेल में 1.09% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 शेयर लाल निशान और 19 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2016)
Add comment