लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों , कच्चे तेल के भाव में गिरावट के कारण बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली, तो निफ्टी करीब 100 अंकों तक लुढ़का। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 28,328.56 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,031.22 फिसला। अंत में सेंसेक्स 114.77 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 28,106.21 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सत्र के मध्य 8,781.15 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,684.65 का रहा। कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी 34.40 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 8,709.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 0.5% की गिरावट दर्ज की गयी है। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, पावर और इन्फ्रा शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ाने का काम किया। बैंक निफ्टी 0.75% गिर कर 19,400 के नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक सूचकांक करीब 2% लुढ़का। इंडिया विक्स सूचकांक 0.60% गिर कर 14.8350 पर आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई मिड कैप 0.56% और बीएसई स्मॉल कैप 0.48% की कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिड 100 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 0.91% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल में 3.48%, रिलायंस में 2.00%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.42%, ओएनजीसी में 0.73%, मारुति में 0.35% और एचडीएफसी में 0.21% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 2.42%, सिप्ला में 2.30%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.90%, पावर ग्रिड में 1.60% , आईसीआईसीआई बैंक 1.58% और एसबीआई में 1.42% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर लाल निशान जबकि 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2016)
Add comment