कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 200 से अधिक अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, मगर आखरी डेढ़ घंटे में इसमें गिरावट आयी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 43.84 अंक या 0.17% की मजबूती के साथ 26,394.01 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26587.07 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26354.66 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 15.25 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 8,142.15 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,197.35 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8128.70 तक फिसला। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला जबकि अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज एनएसई पर 25 शेयरों ने 52 हफ्तों का शिखर और 15 शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ। कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 1.92% की गिरावट के साथ 17.7075 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप 0.55% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.55% और निफ्टी स्मॉल 100 0.28% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो मारुति में 3.96%, एशियन पेंट्स में 2.17%, भारती एयरटेल में 2.11%, गेल में 2.07%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.05% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.88% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 1.59%, सन फार्मा में 1.05%, आईटीसी में 0.99%, टीसीएस में 0.83%, इन्फोसिस 0.71% और एनटीपीसी में 0.70% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 32 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 हरे और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2016)
Add comment