शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) के चुनिंदा शेयर

एंजेल ब्रोकिंग ने जनवरी के लिए अपनी चुनिंदा शेयरों की सूची जारी की है।

फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एसबीआई द्वारा तेजी से दरों में कटौती के कारण बैंकों की ऋण वृद्धि की उम्मीद बढ़ी है। सरकार के नये फैसलों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी की उम्मीद है। साथ ही पिछले 2 सालों में जमा दरों में भी 200 आधार अंकों की कमी आयी है। ऐसे माहौल में सावधि जमाओं का आकर्षण घट रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में ज्यादा लाभ पाने के लिए लोग इक्विटी में ज्यादा पैसा लगायेंगे। इन स्थितियों के चलते एंजेल ब्रोकिंग ने बाजार के लिए सकारात्मक धारणा रखी है। सरकारी व्यय, कम ब्याज दरों, बुनियादी मजबूती और कम मूल्याकंन के आधार पर एंजेल ने अलग-अलग क्षेत्रों के कुछ शेयर चुने हैं।

ब्रोकिंग फर्म ने बैंकिंग/एनबीएफसी क्षेत्र में से दीवान हाउसिंग (पिछला बंद भाव 243 रुपये) के लिए 350 रुपये और इक्विटास होल्डिंग्स (148 रुपये) के लिए 235 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। खपत क्षेत्र में अमारा राजा (899 रुपये) के लिए 1,167 रुपये, एशियन ग्रेनिटो (237 रुपये) के लिए 351 रुपये, ब्ल्यू स्टार (493 रुपये) के लिए 634 रुपये, बजाज इलेक्ट्रिकल्स (227 रुपये) के लिए 274 रुपये, मिर्जा इंटरनेशनल (91 रुपये) के लिए 107 रुपये और सियाराम सिल्क (1,390 रुपये) के लिए 1,605 रुपये का लक्ष्य रखा है। साथ ही आईटी सेक्टर में एचसीएल (859 रुपये) को 1,000 रुपये और इन्फोसिस (998) को 1,249 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें।
इसके अलावा फर्म ने मीडिया सेक्टर में से जागरण प्रकाशन (181 रुपये) को 225 रुपये और टीवी टुडे (281 रुपये) को 385 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी। रियल एस्टेट, इन्फ्रा, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में से केईआई इंडस्ट्रीज (125 रुपये) के लिए 153 रुपये, एलऐंडटी (1,376 रुपये) के लिए 1,634 रुपये, महिंद्रा लाइफस्पेस (362 रुपये) के लिए 522 रुपये, नवकार कॉर्प (169 रुपये) के लिए 265 रुपये और पावर ग्रिड (186 रुपये) के लिए 223 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है। एंजेल ब्रेकिंग फर्म ने फार्मा क्षेत्र में से अल्केम (1,667 रुपये) और ल्युपिन (1,494 रुपये) को चुना और इनके लिए क्रमश: 1,989 रुपये और 1,809 रुपये रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।

नोट :- दिये गये बंद भाव 04 जनवरी के हैं। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"