एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking)) ने अपनी साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि निफ्टी 9000 के ऊपर निकल कर अब एक नयी चाल पकड़ चुका है।
यह नयी चाल उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भाजपा की विशाल जीत के बाद एक बड़े अंतराल (गैप) के साथ बनी है। इसी दौरान अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा के चलते यूएस डॉलर इंडेक्स में भी एक ठीक-ठाक गिरावट आयी, जिससे भारतीय बाजार को सहारा मिला।
एंजेल का कहना है कि इस नयी चाल के शुरू होने से निफ्टी ने 9200 के उसके आरंभिक लक्ष्य को पा लिया है। मगर बीते शुक्रवार को इस लक्ष्य पर पहुँचने के बाद एक ठीक-ठाक मुनाफावसूली भी हुई है। एंजेल का कहना है कि इस मुनाफावसूली के बावजूद निफ्टी का साप्ताहिक चार्ट मजबूत दिख रहा है और बाजार की दिशा को लेकर उसका उत्साह कायम है।
एंजेल ने अपनी इस रिपोर्ट में दोहराया है कि निफ्टी अगले कुछ हफ्तों में 9400-9600 के स्तरों की ओर बढ़ सकता है। यह 7893.80 की हाल की तलहटी से आयी उछाल का मूल्य विस्तार है। हालाँकि इस बीच थोड़ा ठहराव (कंसोलिडेशन) या कुछ मुनाफावसूली होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। एंजेल का मानना है कि इस नये हफ्ते में निफ्टी को नीचे की ओर 9100-9050 के स्तरों पर मजबूत सहारा मिलेगा। इसने कारोबारियों को सलाह दी है कि ऐसी गिरावट आने पर वे बाजार में नये खरीदारी सौदे (लॉन्ग) करें। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2017)
Add comment