मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में बाजार में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
लगातार 2 दिनों तक गिरने के बाद प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर भी हरे निशान में बंद हआ। सेंसेक्स ने सोमवार के 31,258.85 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,393.93 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 33.00 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 31,291.85 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,484.28 और निचला स्तर 31,241.50 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 11.20 अंक या 0.11% की मजबूती के 9,765.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,828.45 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 9,752.60 तक फिसला। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.79% की कमजोरी के साथ 14.1050 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 921 शेयर मजबूती और 1,650 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए तथा 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 0.41% और बीएसई स्मॉल में 0.51% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.76% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.57% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज में 2.67%, ल्युपिन में 2.32%, सन फार्मा में 2.24%, ओएनजीसी में 1.11%, ऐक्सिस बैंक में 1.01% और विप्रो में 0.66% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी में 2.56%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.07%, बजाज ऑटो में 1.09%, टीसीएस में 0.85%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.64% और एशियन पेंट्स में 0.49% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 29 शेयर तेजी और 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2017)
Add comment