पिछले कारोबारी सप्ताह में 1% से अधिक गिरावट के बाद आज टेलीकॉम और रियल्टी में तेजी से बाजार में मजबूती दर्ज की गयी।
रिलायंस जियो द्वारा डैटा शुल्क में वृद्धि किये जाने के बाद आज भारती एयरटेल सहित लगभग सभी दूरसंचार कंपनियों के शेयर चढ़े। जानकारों का मानना है कि जियो द्वारा डैटा दरों में वृद्धि किये जाने से कीमतों में स्थिरता आयेगी। आज बाजार को धातू तथा ऊर्जा सेक्टर भी सहारा मिला। कारोबार के दौरान तकनीकी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली, जबकि एफएमसीजी, फाइनेंस और हेल्थकेयर शेयरों में कमजोरी रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 32,411.86 पर खुला और अंत में 116.76 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 32,506.72 अंकों पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 32,614.89 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,312.74 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,146.55 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में तेजी के साथ 10,176.65 के स्तर पर खुला और अंत में 38.30 अंक या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 10,184.85 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,224.15 और निचला स्तर 10,124.50 रहा। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.56% की कमजोरी के साथ 12.32 अंक पर बंद हुआ। कुल शेयरों की बात करें तो आज बीएसई में 1,288 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,429 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं सेंसेक्स के 135 शेयर बिना बदलाव कं बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के अलावा बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.29% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.17% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल में 4.99%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.05%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.82%, विप्रो में 1.63%, अदाणी पोर्ट्स में 1.36% और इन्फोसिस में 1.35% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो सिप्ला में 2.38%, ऐक्सिस बैंक में 2.27% कोटक महिंद्रा बैंक में 1.61%, एचडीएफसी में 1.52%, ल्युपिन में 1.50% और टाटा मोटर्स में 1.16% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 26 शेयर तेजी और 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment