सरकारी बैंकों में तीखी गिरावट से बुधवार को सेंकेक्स और निफ्टी में कमजोरी आयी।
पीएनबी 10% से अधिक, जबकि इलाहाबाद बैंक, ओबीसी, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 5-8% से की गिरावट आयी। सेक्टरों की बात करें तो ऊर्जा, दूरसंचार, पूँजीगत सामान और औद्योगिक क्षेत्र के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई सेंसेक्स 34,300.47 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,436.98 पर खुला और कारोबार के अंत में 144.52 अकं या 0.42% की गिरावट के साथ 34,155.95 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,539.75 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,585.75 पर खुल कर अंत में 38.85 अंकों या 0.37% की गिरावट के साथ 10,500.90 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,590.55 और निचला स्तर 10,456.65 का रहा। अधिक शेयरों मे कमजोरी से वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.90% की गिरावट के साथ 17.18 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,351 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,479 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 130 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मंझोले सूचकांकों में स्थिति ठीक रही। बीएसई मिडकैप में 0.17% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.16% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप सपाट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.68% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 12 शेयर हरे और बाकी 19 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया में 2.47%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.94%, विप्रो में 1.77%, भारती एयरटेल में 1.76%, अदाणी पोर्ट्स में 1.41% और टाटा मोटर्स में 1.18% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में यस बैंक में 4.40%, स्टेट बैंक में 4.06%, ऐक्सिस बैंक में 3.35%, ओएनजीसी में भी 2.62%, सन फार्मा में 2.53% और आईसीआईसीआई बैंक में 2.29% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त और 36 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment