कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट आयी।
एशियाई बाजारों से मिले-जुले रुझान प्राप्त होने के बाद आज धातू तथा दूरसंचार शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। साथ ही आईटी तथा रियल्टी शेयरों ने भी बाजार को नीचे खींचा। गौरतलब है कि आज निफ्टी दिसंबर 2017 के बाद पहली बार 10,100 के नीचे बंद हुआ। आज विदेशी निवेशकों ने भी 150.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
बीएसई सेंसेक्स 33,176.00 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 33,268.97 पर खुला। 32,856.54 का का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 252.88 अंक या 0.76% की कमजोरी के साथ 32,923.12 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,195.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,215.35 पर खुल कर 100.90 अंकों या 0.99% की कमजोरी के साथ 10,094.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,224.55 और निचला स्तर 10,075.30 का रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 1.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.98% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.53% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.19% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 06 शेयर हरे और बाकी 25 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड में 1.12%, एनटीपीसी में 1.03%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.95%, मारुति में 0.80%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.69% और टीसीएस में 0.12% की मामूली तेजी दिखी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 4.24%, भारती एय़रटेल में 4.16%, विप्रो में 2.60%, यस बैंक में 2.57%, कोल इंडिया में 2.51% और इन्फोसिस में 2.16% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 09 शेयरों में मजबूती के अलावा 41 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2018)
Add comment