कल समाप्त हुए कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी।
सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों करीब 2-2% की गिरावट के साथ बंद हुए। अन्य सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (Consumer Durable) सूचकांक में 0.7%, यूटिलिटी औऱ एफएमसीजी दोनों में 1.1% की गिरावट आयी। सबसे खराब प्रदर्शन जिन सेक्टरों ने किया उनमें रियल एस्टेट (-6.9%), धातू (-6%) और बैंकिंग (Banking) (-4%) शामिल हैं। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)
Add comment