एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने डिविस लैब (Divis Lab) के लिए 1,070-1,080 रुपये के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,210-1,240 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव और घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,000 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में बुधवार 28 मार्च को डिविस लैब का शेयर 1,090.20 रुपये पर बंद हुआ। 29 मई 2017 को यह शेयर 532.65 रुपये तक नीचे गया था, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 27 दिसंबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,142 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 959.24 रुपये पर चल रहा है।
एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि साप्ताहिक चार्ट पर डिविस लैब 'कप और हैंडल' पैटर्न बना रहा है, जो तेजी का संकेत है। हालाँकि शेयर ने इन स्तरों से ब्रेकआउट नहीं किया मगर फिर भी इसका ठहराव (कंसोलिेडेशन) दर्शाता है कि इसमें मौजूदा स्तरों पर एक तीखी उछाल आ सकती है। इसके अलावा डिविस लैब ने यह पैटर्न 15 महीनों में बनाया है, इसलिए वृद्धि की क्षमता काफी अधिक है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment