वित्त वर्ष 2018-19 के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई है।
हालाँकि सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त में थोड़ी गिरावट भी आयी है। इससे पहले चीन द्वारा अमेरिका के कुछ सामानों पर शुल्क लगाये जाने से एशियाई बाजार भी बढ़त के साथ खुले।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 32,968.68 के बंद भाव की तुलना में आज 33,030.87 पर खुला। 10.10 बजे के करीब यह 53.78 अंक या 0.16% की बढ़त के साथ 33,022.46 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,113.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,151.65 पर खुला औऱ इस वक्त 25.65 अंक या 0.25% की तेजी के साथ 10,139.35 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.23% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.63% और निफ्टी स्मॉल 100 0.87% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 36 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान में है। (शेयर मंथन, 02 अप्रैल 2018)
Add comment