नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट है।
वहीं चीन और अमेरिका के बीच बढ़े व्यापार तनाव को लेकर कल अमेरिकी बाजार में कमजोरी आयी, जिसका असर आज एशियाई बाजारों पर भी देखने को मिला। आज पीएसयू बैंकों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 33255.36 के बंद भाव की तुलना में आज 33,197.42 पर खुला। 10 बजे के करीब यह 26.92 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 33,282.28 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,211.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,186.85 पर खुला औऱ इस वक्त 5.25 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 10,217.05 पर है।
दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.49% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.30% और निफ्टी स्मॉल 100 0.61% की वृद्धि दिख रही है। इस समय निफ्टी के 50 में 26 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment