अप्रैल एक्सपायरी से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी आयी।
वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुझान मिलने के साथ ही आज निवेशकों ने मुनाफावसूली की। वहीं वेलस्पन कॉर्प और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में गिरावट के कारण निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.5% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स 34,616.64 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,593.17 पर खुला और 34,631.27 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 34,400.56 का निचला स्तर छू कर कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.37 अकं या 0.33% की गिरावट के साथ 34,501.07 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,614.35 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,612.40 पर खुल कर अंत में 43.80 अंकों या 0.41% की कमजोरी के साथ 10,570.55 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,612.60 और निचला स्तर 10,536.45 का रहा। वहीं वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 5.14% की बढ़त के साथ 12.50 अंकों पर रहा।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.72% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.41% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.80% की गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 13 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.37%, टीसीएस में 2.43%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.88% इन्फोसिस में 0.61%, पावर ग्रिड में 0.58% और यस बैंक में 0.56% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील में 2.01%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.86%, ओएनजीसी में 1.67%, डॉ रेड्डीज में 1.46%, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी दोनों में 1.44% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 13 शेयरों में तेजी के साथ ही 27 शेयरों में गिरावट आयी (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment