वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है।
घरेलू स्तर पर उच्च बॉन्ड यील्ड औऱ कच्चे तेल की कीमतों के अलावा रुपये में कमजोरी से भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,463.08 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,406.47 पर खुल कर 35,309.12 के निचले स्तर तक फिसला। 10 बजे के करीब सेंसेक्स 68.39 अंक या 0.19% की कमजोरी के साथ 35,394.69 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,768.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,736.40 पर खुल कर 24.20 अंक या 0.22% की गिरावट के साथ 10,744.15 पर है।
दूसरी ओर आज प्रमुख सूचकांकों के विपरीत छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.39% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 0.56% की बढ़ोतरी दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 21 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2018)
Add comment