कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में बढ़त जारी है।
निफ्टी पहली बार 11,200 का आँकड़ा पार कर गया। आज सभी शेयर सूचकांकों में तेजी दिख रही है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,984.64 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,253.86 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 229.38 अंक या 0.62% की बढ़त के साथ 37,214.02 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,167.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,232.75 पर खुल कर 57 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 11,224.30 पर चल रहा है।
वहीं शुरुआती कारोबार में छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.49% की बढ़त है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.60% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.52% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के 50 में से 32 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2018)
Add comment