वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है।
आज सभी सूचकांक हरे निशान में खुले, जिनमें धातू, इन्फ्रा, ऊर्जा और पीएसयू बैंकों में सर्वाधिक बढ़त है। तीन दिन गिरने के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपये में भी हल्की वृद्धि है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,665.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,756.24 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 23.64 अंक या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 37,689.44 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,389.45 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,412.50 पर खुल कर 4.50 अंक या 0.04% की वृद्धि के साथ 11,393.95 पर चल रहा है।
प्रमुख सूचकांकों के अलावा छोटे-मॅंझोले बाजारों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.18% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.21% की बढ़ोतरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.07% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.19% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के 50 में से 24 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 16 मजबूत स्थिति में है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2018)
Add comment