शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की गयी।
पूरे सप्ताह में सेंसेक्स में 0.66% और निफ्टी में 0.78% की वृद्धि हुई। मगर इसी बीच कई शेयरों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए करीब 50% से तक की मजबूती हासिल की। इनमें इन्फ्लेम एप्लायंसेज में सबसे अधिक 49.82%, टेक्समो पाइप्स में 49.42%, रवि कुमार में 40.15%, इंड-स्विफ्ट में 38.03%, एनजीएस फाइन में 37.12%, सलोना कॉटस्पिन में 36.12%, क्रेस्ट वेंचर्स में 32.35% और एम्मेस्सार बायोटेक में 29.72% की वृद्धि दर्ज की गयी।
इसके अलावा सोरिल इन्फ्रा, आरडीबी रियल्टी, बॉम्ब रेयॉन, ऋषभ दीघा, यूनिवर्सल स्टार्क, वर्ल्डवाइड लेदर, पाओस इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रो, विक्ट्री पेपर और केलिफॉर्निया सॉफ्टवेयर में 27.18% से 27.80% तक की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)
Add comment