गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।
इसके साथ ही निफ्टी ने सितंबर सीरीज 11,000 के आँकड़े के नीचे समाप्त की। आज बैंक, ऑटोमोबाइल, इन्फ्रा, धातु और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गयी, जबकि छोटे-मँझोले सूचकांकों ने भी बाजार पर दबाव डाला। केंद्र सरकार द्वारा 19 वस्तुओं पर आयात शुल् बढ़ाये जाने से निवेशक सतर्क दिखे। सरकार के इस फैसले का निवेशकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,542.27 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,691.93 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,238.23 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 218.10 अंक या 0.60% की कमजोरी के साथ 36,324.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,053.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,079.80 पर खुल कर 76.25 अंक या 0.69% की कमजोरी के साथ 10,977.55 पर बंद हुआ। आज सत्र के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,953.35 का रहा।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले बाजारों में और भी अधिक कमजोरी आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 2.19% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.97% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 2.29% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 2.52% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 19 शेयरों में मजबूती और 31 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 13 शेयरों में मजबूती और 18 शेयरों में कमजोरी आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टीसीएस में 2.16%, कोल इंडिया में 1.39%, एशियन पेंट्स में 0.97%, पावर ग्रिड में 0.93%, इन्फोसिस में 0.68% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.70% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 9.14%, मारुति सुजुकी में 3.68%, टाटा मोटर्स में 3.32%, ऐक्सिस बैंक में 2.79%, ओएनजीसी में 2.49% और कोटक महिंद्रा बैंक में 2.16% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2018)
Add comment