कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में तेज शुरुआत हुई, मगर 12 बजे के करीब दोनों प्रमुख सूचकांक सपाट दिख रहे हैं।
11 बजे के बाद बाजार में बिकवाली देखने को मिली है, जिससे दोनों सूचकांकों की सारी बढ़त खत्म हो गयी। आज रुपये में मजबूती के अलावा वाहन, धातु और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिका-चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक माहौल बनने की संभावना है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,076.72 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,239.19 पर खुल कर शुरुआती 15 मिनट में 36,285.46 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसमें शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जबकि 11 बजे के बाद सेंसेक्स में गिरावट शुरू हो गयी। 12 बजे के करीब सेंसेक्स सपाट 36,078.18 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,859.90 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,913.20 पर खुल कर 8.60 अंक या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 10,868.50 पर है। अभी तक के कारोबार में निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,923.55 रहा।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.58% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.50% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.53% की तेजी है। इस समय सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment