गुरुवार को मजबूत शुरुआत के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ बंद हुए।
कारोबार के दौरान दोनों सूचकांकों ने अपना सर्वकालिक उच्चतम शिखर छुआ। आज ऊर्जा को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए। साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। बता दें कि शुक्रवार 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बाजार बंद रहेगा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,275.64 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह करीब 145 अंकों की वृद्धि के साथ 39,420.04 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,487.45 अंकों के सर्वकालिक ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 135.36 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,787.15 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,856.15 पर खुल कर 34.35 अंक या 0.29% की कमजोरी के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर भी 11,856.15 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 19 शेयरों में मजबूती और 31 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 09 शेयरों में बढ़ोतरी और 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.79%, टाटा मोटर्स में 2.32%, एशियन पेंट्स में 0.77%, टीसीएस में 0.61%, कोल इंडिया में 0.22% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.20% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 4.18%, वेदांत में 3.51%, इंडसइंड बैंक में 2.86%, टाटा स्टील में 1.77%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.57% और एसबीआई में 1.55% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 886 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,674 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 167 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.89% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.99% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.93% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.53% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)
Add comment