करीब 2 बजे शुरू हुई बिकवाली के कारण मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुए।
आज बाजार में मजबूत शुरुआत हुई थी, मगर दोपहर में शुरू हुई बिकवाली अंत तक जारी ही, जिससे बाजार की गिरावट लगातार बढ़ती रही। तेल कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली। आज आईटी को छोड़ कर कोई भी सूचकांक हरे निशान में बंद नहीं हो सका।
वैश्विक बाजारों से भी बाजार को नकारात्मक रुझान मिले। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के चीन के 200 अरब डॉलर के सामानों पर शुल्क बढ़ाने की घोषणा का वैश्विक बाजारों पर बुरा असर पड़ा। उनके इस बयान से अमेरिकी बाजार भी गिरा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,600.34 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह मजबूती के साथ 38,815.46 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,236.18 अंकों के निचले स्तर तक गिरा। आखिर में यह 323.71 अंक या 0.84% की गिरावट के साथ 38,276.63 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,598.25 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,651.50 पर खुल कर 100.35 अंक या 0.87% की गिरावट के साथ 11,651.50 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,484.45 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 13 शेयरों में मजबूती और 37 ही शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 06 शेयरों में बढ़ोतरी और 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.37%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.14%, पावर ग्रिड में 0.84%, इन्फोसिस में 0.79%, ओएनजीसी में 0.73% और बजाज ऑटो में 0.20% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 4.60%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.77%, भारती एयरटेल में 3.10%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.91%, वेदांत में 2.07% और एशियन पेंट्स में 1.93% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 851 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,678 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 140 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.98% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.85% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 1.16% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.98% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 07 मई 2019)
Add comment