बीएसई (BSE) के दिग्गज सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) के लिए यह साल खास रहा।
इसी साल 20 दिसंबर के कारोबार में यह ऊपर की ओर 41,809.96 तक चला गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। उसी दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के महत्वपूर्ण सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) ने भी ऊपर की ओर 12,293.90 को छू कर अपना सर्वकालिक शिखर बनाया। भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने इस साल सर्वकालिक उच्चतम स्तर तो छुए, लेकिन रिटर्न देने के मामले में यह दुनिया के अन्य शेयर बाजारों से पिछड़ गये।
बीएसई सेंसेक्स ने कैलेंडर साल 2019 में अब तक निवेशकों को 15.27% रिटर्न दिया है। 27 दिसंबर 2019 को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 41,575.14 पर रहा, जबकि 31 दिसंबर 2018 को यह 36,068.33 पर बंद हुआ था। इस साल अब तक निफ्टी 50 ने निवेशकों को 12.73% रिटर्न दिया है। 27 दिसंबर 2019 को कारोबार की समाप्ति पर यह 12,245.80 पर रहा, जबकि साल 2018 के आखिर में यह 10,862.55 पर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट ने इस साल अब तक 35.74%, जबकि एसऐंडपी 500 (S&P 500) ने 29.25% रिटर्न दिया है।
वैश्विक बाजारों से होड़ में भले ही भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक पिछड़ गये हों, लेकिन इस साल इन सूचकांकों ने अपने बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों को भारी अंतर से पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है। बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) इस साल अब तक 3.3% फिसल चुका है। 27 दिसंबर के कारोबार की समाप्ति पर बीएसई मिडकैप सूचकांक 14,929.22 पर रहा, जबकि 31 दिसंबर 2018 को यह 15,438.45 पर बंद हुआ था। इस साल 23 अगस्त को तो यह 12914.63 के निचले स्तर तक फिसल गया था।
दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) 27 दिसंबर तक 7.88% की गिरावट दर्ज कर चुका है। 27 दिसंबर को यह 13,547.81 पर बंद हुआ, जबकि साल 2018 के आखिर में यह 14,706.69 पर रहा था। बीएसई मिडकैप सूचकांक की तरह इसने भी 23 अगस्त 2019 को 11950.86 का स्तर छूते हुए 52 हफ्तों की तलहटी बनायी थी। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2019)
Add comment