कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख दिख रहा है।
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 41,859.69 के मुकाबले तेजी के साथ 41,883.09 पर खुला और ऊपर की ओर 41,903.36 तक चला गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया और सुबह 10.44 बजे 37.72 अंकों की कमजोरी के साथ 41,821.97 पर है। निफ्टी (Nifty) आज अपने पिछले बंद स्तर 12,329.55 के मुकाबले ऊपर की ओर 12,349.75 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। अभी यह 3.20 अंकों की कमजोरी के साथ 12,326.35 पर है।
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील (Tata Steel) में 1.71% और टीसीएस (TCS) में 1.41% की तेजी है। दूसरी ओर एलऐंडटी (L&T) में 0.98% और ओएनजीसी (ONGC) में 0.88% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2020)
Add comment