शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कोरोना वायरस की चिन्ता में लगातार सातवें दिन फिसले सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नये मामले पाये जाने के बाद हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार का दिग्गज सूचकांक सेंसेक्स आज के अपने ऊपरी स्तरों से लगभग 1,300 अंक फिसल गया।

लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर के दिग्गज सूचकांकों ने मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज के कारोबार की शुरुआत शानदार मजबूती के साथ की थी। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार के अपने बंद स्तर 38,297.29 के मुकाबले आज सुबह अच्छी तेजी के साथ 38,910.95 पर खुला और ऊपर की ओर 39,083.17 तक चला गया। लगभग दिन भर इसमें यह मजबूती बनी रही। लेकिन भारत में कोरोना वायरस के नये मामले आने की खबर के बाद कारोबार के आखिरी घंटे में इसमें तीखी बिकवाली आ गयी। इस दौरान भारतीय बाजार में बिकवाली इतनी अधिक रही कि सेंसेक्स नीचे की ओर 37,785.99 तक फिसल गया। हालाँकि बाद में सेंसेक्स निचले स्तरों से थोड़ा सँभल गया और आखिरकार 153.27 अंकों या 0.40% की गिरावट के साथ 38,144.02 पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 आज अपने पिछले बंद स्तर 11,201.75 के मुकाबले 69 अंकों या 0.62% की कमजोरी के साथ 11,132.75 पर रहा। हालाँकि इससे पहले निफ्टी आज नीचे की ओर 11,036.25 तक फिसल गया था। दरअसल आज लगातार सातवाँ ऐसा कारोबारी सत्र रहा, जब भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए, जबकि 15 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में, जबकि 20 शेयर लाल निशान में रहे।
भारतीय बाजार की आज की बिकवाली में सर्वाधिक योगदान धातु (Metal) और तेल-गैस (Oil and Gas) क्षेत्र के शेयरों का रहा। आज बीएसई धातु सूचकांक में 2.05% की गिरावट रही, जबकि बीएसई ऑयल ऐंड गैस सूचकांक में 1.98% की कमजोरी रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 954 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 1,515 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 147 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए। बीएसई मिड कैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में आज 0.65% और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक (BSE Small cap Index) में 0.77% की गिरावट दर्ज की गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.76%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 2.21% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.93% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर एसबीआई (SBI) में 5.10%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.55% और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 3.62% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"