कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली आने के बाद भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांक कमजोरी के साथ बंद हुए।
बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच आज सुबह बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 38,854.55 के मुकाबले बढ़त के साथ 39,073.51 पर खुला। जल्दी ही यह ऊपर की ओर 39,230.16 तक उछल गया। दोपहर तक बाजार में हरियाली बरकरार रही। लेकिन दोपहर बाद बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने के कारण सेंसेक्स मिनटों के भीतर अपनी सारी बढ़त गँवा कर लाल निशान में फिसल गया। इस दौरान यह नीचे की ओर 38,573.17 तक चला गया। हालाँकि बाद में यह निचले स्तरों से कुछ सँभला और आखिरकार सेंसेक्स 97.92 अंकों या 0.25% की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 10 शेयरों में तेजी, जबकि 20 शेयरों में कमजोरी रही। आज एचसीएल टेक (HCL Tech) में 10.24%, टीसीएस (TCS) में 5% और इन्फोसिस (Infosys) में 3.44% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 3.46%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 2.91% और पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.06% का नुकसान रहा।
दिग्गज सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट के उलट आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 1.56% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 4.03% की तेजी रही।
विभिन्न क्षेत्रों की बात करें तो आज बाजार को मुख्यतः आईटी शेयरों का सहारा मिला। आज बीएसई आईटी (BSE IT) सूचकांक में 4.76% और बीएसई रियल्टी (BSE Realty) सूचकांक में 3.85% की बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर बीएसई टेलीकॉम (BSE Telecom) सूचकांक में 2.09% और बीएसई बैंकेक्स (BSE Bankex) सूचकांक में 1.56% की कमजोरी दर्ज की गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 24.40 अंकों या 0.21% की गिरावट के साथ 11,440.05 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2020)
Add comment