कारोबार के पहले घंटे की कमजोरी से उबरते हुए भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक मंगलवार को आखिरकार अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) सोमवार के बंद स्तर 11,767.75 के मुकाबले आज सुबह के कारोबार में नीचे की ओर 11,723 तक फिसल गया, लेकिन न केवल यह इस कमजोरी से उबरा, बल्कि वक्त बीतने के साथ मजबूत होता गया। आज के कारोबार के आखिरी घंटे में यह ऊपर की ओर 11,899.05 तक गया और आखिरकार 121.65 अंकों या 1.03% की बढ़ोतरी के साथ 11,889.40 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 32 शेयरों में मजबूती, जबकि 18 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के बंद स्तर 40,145.50 के मुकाबले आज सुबह के शुरुआती घंटे में 39,978.39 तक चला गया। लेकिन निचले स्तरों से सँभलते हुए दोपहर बाद यह ऊपर की ओर 40,555.60 तक गया और आखिरकार 376.60 अंकों या 0.94% की मजबूती के साथ 40,522.10 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त रही, जबकि 11 शेयरों में कमजोरी। आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 12.17%, नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 6.01% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 5.64% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर टीसीएस (TCS) में 2.09%, ओएनजीसी (ONGC) में 1.91% और इन्फोसिस (Infosys) में 1.79% की कमजोरी रही।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 1.65% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.60% की गिरावट दर्ज की गयी। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स (BSE Bankex Index) में 3.53%, बीएसई पावर इंडेक्स (BSE Power Index) में 2.06% और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स (BSE Capital Goods Index) में 2.00% की तेजी देखी गयी। बीएसई आईटी इंडेक्स (BSE IT Index) में 1.46% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2020)
Add comment