कमजोर शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
निफ्टी (Nifty) गुरुवार के बंद स्तर 12,690.80 के मुकाबले आज शुक्रवार को गिरावट के साथ 12,659.70 पर खुला। हालाँकि शुरुआत के लगभग सवा घंटे के बाद यह हरे निशान में आ गया। इसके बाद दिन भर यह हरे और लाल निशान के बीच ऊपर नीचे होता रहा और आखिरकार 29.15 अंकों या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 12,719.95 पर बंद हुआ। दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज के कारोबार के अंत में 85.81 अंकों या 0.20% की मजबूती के साथ 43,443.00 पर बंद हुआ।
शुक्रवार को सेंसेक्स के 17 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.32% और टाटा स्टील (Tata Steel) में 2.82% की बढ़ोतरी देखी गयी। दूसरी ओर लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 2.04%, एचडीएफसी (HDFC) में 1.04% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 0.94% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2020)
Add comment