कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
गुरुवार को मुहर्रम के कारण भारतीय शेयर बाजार में अवकाश था। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार के बंद स्तर 55,629.49 के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 55,159.13 पर खुला। आज दिन भर बाजार में गिरावट का रुख बना रहा और आखिरकार सेंसेक्स 300.17 अंकों या 0.54% की कमजोरी के साथ 55,329.32 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के केवल आठ शेयरों में तेजी रही, जबकि 22 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील (Tata Steel) में 8.27% और एसबीआई (SBI) में 3.07% की कमजोरी रही। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 5.37% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.64% की मजबूती देखी गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 16,568.85 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) नीचे की ओर 16,376.05 तक फिसल गया। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 118.35 अंकों या 0.71% की कमजोरी के साथ 16,450.50 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2021)
Add comment