शेयर मंथन में खोजें

कमजोर शुरुआत के बाद सँभलेगा सोयाबीन (Soyabean)

रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत कमजोरी के साथ होगी। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। 
शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3245 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3219 और 3180 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3260 और फिर 3280 पर बाधा है।  
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज इसमें कमजोरी के बाद सुधार के संकेत हैं। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 4300 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 4284 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 4268 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके  लिए 4335 और 4357 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को इसका बंद भाव 680.90 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 677 और फिर 673 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 683 रुपये और 687 रुपये पर बाधा है। 
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 14792.50 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 14675 और उसके बाद 14620 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 14865 रुपये पर और बाद में 14940 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की संभावना है। एनसीडीईएक्स में शुक्रवार को यह 39145 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 38760 पर समर्थन मिलेगा और फिर 38360 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 39440 और 39640 रुपये पर बाधा है। 
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। शुक्रवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 4346 रुपये था। आज इसे 4317 और उसके बाद 4302 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 4368 और 4388 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2012)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • बजट 2024 : याद करेंगे आप 20 साल बाद! - निवेश मंथन पत्रिका (अगस्त 2024)

    इस साल के पूर्ण बजट से एक बदलाव ऐसा आया है, जिसे अभी या अगले 4-5 साल में नहीं, बल्कि शायद 20-30 साल बाद ज्यादा शिद्दत से महसूस किया जायेगा। और यह बात है दीर्घावधि पूँजीगत लाभ (लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन) पर इंडेक्सेशन की समाप्ति।

  • सेंसेक्स होगा 1 लाख पार - निवेश मंथन पत्रिका (जुलाई 2024)

    तीसरी बार मोदी सरकार बनने की आशा में छह महीने पहले भी भारतीय शेयर बाजार खूब उत्साहित था। वह आशा पूरी जरूर हुई, लेकिन गठबंधन की लाठी का थोड़ा सहारा लेकर। फिर भी, बाजार में बहुत-से जानकारों ने अब अगले 12 महीनों में ही सेंसेक्स 1 लाख पर होने के अनुमान रख दिये हैं।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"