सर्राफा की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे मे रहने की संभावना है।
कल के कारोबार में सोने की कीमतों के 1,500 डॉलर के ऊपर रिकवरी करने के बाद आज स्थिरता देखी जा रही है, जबकि निवेशकों की नजर भविष्य में ब्याज दरों को लेकर संकेत के लिए अमेरिकी केन्द्रीय बैंकरों के कॉनक्लेव पर है। फेडरल रिजर्व की जुलाई में हुई बैठक के मिनट में ब्याज दरों में कटौती को लेकर नीतिर्माताओं में मतभेद है। अब कारोबारियों की नजर जैक्सन हॉल में होने वाले सेमिनार पर भी होगी, जो इस हफ्ते के अंत में होने वाली है, जहाँ से अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए नीति-निर्माताओं की ओर से कोई संकेत मिल सकता है।
एमसीएक्स में सोना (अक्टूबर) की कीमतों को 38,100 रुपये पर बाधा के साथ 37,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चांदी (सितम्बर) की कीमतों को 44,050 रुपये पर अड़चन के साथ 43,200 रुपये तक गिरावट हो सकती है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.21% बढ़ कर 845.17 टन रह गयी है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)
Add comment