सर्राफा की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने की संभावना और डॉलर के मजबूत होने के कारण आज शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें नरमी के साथ कारोबार कर रही है। चीन के कॉमर्स मंत्री वांग शूवेन ने कहा है कि दोनों देश शांति से और तार्किक ढंग से व्यापार विवाद को सुलझा लेंगे। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज से चीन की कंपनियों को हटाने पर विचार कर रहे है, जो इस विवाद में एक तनाव को बढ़ाने वाला कदम होगा।
एमसीएक्स में सोना की कीमतों में 37,700 रुपये पर बाधा के साथ 37,400 रुपये तक गिरावट हो सकती है। चांदी की कीमतों में 48,200 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 44,700 रुपये तक गिरावट हो सकती है। व्यापार तनाव के कारण अगस्त महीने में अमेरिकी उपभोक्ता खर्चो में मुश्किल से बढ़ोतरी हुई है और व्यापार निवेश में गिरावट हुई है। बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन को बाहर करने के लिए करार करने में असफल रहने के बावजूद वे प्रधनमंत्री का पद नही छोड़ेगें क्योंकि उनका मानना है कि केवल कंजर्वेटिव सरकार ही 31 अक्टूबर से पहले सही काम कर सकती है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2019)
Add comment