सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 50,200 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 50,900 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 68,500 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 69,500 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
अमेरिकी राजकोषीय कोरोना वायरस प्रोत्साहन पैकेज पर बिल को कांग्रेस द्वारा पारित कर दिये जाने और ब्रिटेन में कोविड- 19 के नये स्टेंन का संक्रमण तेजी से फैलने के बाद नये प्रतिबंधें के कारण आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। सोने की हाजिर कीमतें 0.1% बढ़कर 1,878.72 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% चढ़कर 1,884.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी कांग्रेस ने 900 बिलियन डॉलर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज के बिल को पारित कर दिया है और 30 सितम्बर तक के लिए सरकार को 1.4 ट्रिलियन डॉलर के खर्च के लिए कानून पारित कर दिया है। अर्थशास्त्रिायों को उम्मीद है कि महामारी से ग्रस्तम अर्थव्यवस्था को पैकेज से मदद मिलेगी और अगले साल इसकी रिकवरी अधिक बेहतर होगी क्योंकि तब टीके अधिक व्यापक रूप से उपलब्ध हो जायेंगे। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये संस्करण, जिसे 70% अधिक खतरनाक माना गया है, के व्यापक प्रसार से 16 मिलियन से अधिक ब्रिटिश प्रभावित होने के बाद लॉकडाउन लगा दिया गया है और दुनिया भर के कई देशों को ब्रिटेन के लिए अपनी सीमाओं को बंद करने के लिए मजबूर किया, जिससे एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट हुई है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कहा है कि ब्रेक्सिट व्यापार वार्ता में अभी भी समस्यायें है। दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को 0.2% बढ़कर 1,169.86 टन हो गयी जो शुक्रवार को 1,167.82 टन थी। चांदी की कीमतें 0.2% बढ़कर 26.23 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2020)
Add comment