सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों में 49,900 रुपय् के स्तर पर सहारा के साथ 50,300 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 68,400 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 69,300 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है।
डॉलर के कमजोर होने के कारण आज सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है जबकि निवेशकों ने महामारी सहायता पैकेज पर अमेरिकी सीनेट वोट पर पैनी नजर रखी। सोने की हाजिर कीमतें 0.5% बढ़कर 1,880.06 डॉलर प्रति औसतन के पास कारोबार कर रही हैं जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% की बढ़त के साथ 1,882.20 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों को मदद मिल रही है। डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2,000 डॉलर की कोविड-19 राहत चेक की माँग के पक्ष में मतदान किया है। यूरोपीय संघ में फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन की शुरुआती 200 मिलियन खुराक का वितरण सितंबर तक पूरा हो जायेगा। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के अनुसार 21 दिसम्बर को समाप्त हफ्ते में हेज फंडों और मनी मैनेजरों ने कोमेक्स में सोने और चांदी के कॉन्टैक्ट में तेजी के पोजिशन में बढ़ोतरी की।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को 1,167.53 टन से 0.2% बढ़कर 1,169.86 टन हो गयी। हांगकांग के रास्ते से चीन में शुद्ध सोने का आयात अक्टूबर में कम होने के बाद नवंबर में लगभग 82% की गिरावट दर्ज की। चांदी की कीमतें 1.3% बढ़कर 26.50 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2020)
Add comment