सोने की कीमतों तो 49,280 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 48,900 रुपये रुपये पर सहारा रह सकती है चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 66,800 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 65,700 रुपये पर सहारा रह सकता है अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले के बाद आज सोने की कीमतें स्थिर रही जबकि निवेशकों को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में प्रोत्साहन पैकेज का इंतजार है।
सोने की हाजिर कीमतें 1,849.76 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोने वायदा 0.1% लुढ़ककर 1,848.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। फेड बुधवार को अपनी दो दिवसीय नीती बैठक के फैसले की घोषणा करेगा और इसके मौजूदा नीती पर अडिग रहने की उम्मीद सीनेट में डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने कहा है कि यदि आवश्यक हुआ तो अमेरिकी सीनेट में डेमोक्रेट अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के 1.9 ट्रिलियन डॉलर के कोरोना वायरस राहत योजन को रिपब्लिकन समर्थन के बिना आगे बढ़ायेंगे। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को 2021 में वैश्विक आर्थिक विकास के लिए अपने पूर्वानुमान को बढ़ा दिया है। अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास जनवरी में मामूली रूप से बढ़ गया, जबकि कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के श्रम बाजार के सेंटीमेंट में नरमी जारी रही है। दिसंबर में हांगकांग के माध्यम से चीन का शुद्ध सोना आयात लगातार दूसरे महीने बढ़ गया है लेकिन वार्षिक स्तर पर आयात 85% तक कम हो गय है। क्योंकि कोरोना वायरस ने धातु की खपत को झटका दिया है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.1% गिरकर 1,172.38 टन रही। चांदी की कीमतें 25.43 डॉलर प्रति औसतन पर सपाट रही है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2021)
दुनिया में सोने के सबसे बड़े एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग मंगलवार को 0.1% गिरकर 1,172.38 टन रही। चांदी की कीमतें 25.43 डॉलर प्रति औसतन पर सपाट रही है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2021)
Add comment