Expert Shomesh Kumar: दोजी का मतलब होता है असमंजस, अर्थात बाजार ये नहीं समझ पा रहा है कि यहाँ से उसे करना क्या है। काफी गिरने के बाद डोजी कैंडल बना तो आप यह समझें की उस डोजी कैंडल का अगर निचला स्तर है उस स्तर के नीचे जब तक बाजार बंद नहीं होता है, वहाँ से रिवर्सल यानी वापसी होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।